Wednesday, November 21, 2012

स्टूडेंट ऑफ द ईयर


फिल्म समीक्षा

हिट है ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर‘

धीरेन्द्र अस्थाना

फिल्म देखने के दौरान लगातार यह सोच जारी थी कि करण जौहर की फिल्म है और कोई मैसेज नहीं है, ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन जब लगभग अंत में मैसेज उद्घाटित हुआ तो दिल को राहत भी मिली और खुशी भी कि इतनी खूबसूरती के साथ इतना बड़ा मैसेज दिया गया। लगभग गेम शो के फॉम्रेट में बनायी गयी यह फिल्म मैसेज देती है कि तमाम कम्पटीशन पर आधारित गेम शोज दरअसल रिश्तों को बिगाड़ने का काम करते हैं। अपनी इस नयी फिल्म से करण जिन तीन नये युवाओं को लेकर आये हैं, उन्होंने अपने अपने हुनर से खुद को साबित कर दिया है। वरुण धवन और आलिया भट्ट तो फिल्मी बैकग्राउंड से हैं, इसलिए अभिनय उनके रक्त में है लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने तो अपनी प्रतिभा के दम पर बॉलीवुड में पांव रखा है। तीनों ही युवा अभिनेताओं (एक अभिनेत्री) को भविष्य की उम्मीद कहा जा सकता है। वरुण और सिद्धार्थ में इमरान खान और रणबीर कपूर जैसा चुंबकीय आकर्षण तो नहीं है लेकिन दोनों ने बेहद सधा हुआ अभिनय किया है। आलिया भट्ट के रूप में इंडस्ट्री को नयी ग्लैमर गर्ल मिली है। आने वाला समय उसकी अभिनय क्षमता का परिचय भी देगा, ऐसा लगता तो है। पूरी फिल्म कॉलेज कैंपस, छात्र, छात्रों के सपने, उनके संघर्ष, उनके रोमांस, उनके टकराव, उनके भटकाव और उनके निजी पारिवारिक अंतर्विरोधों पर फोकस करती है। जबर्दस्त एंटरटेनर होने के साथ-साथ फिल्म संवेदनशील और अर्थपूर्ण भी है। कहानी कसी हुई, संवाद चुटीले और गीत मनभावन हैं। पुराने हिट गानों में नये बोल डालकर एक बेहतरीन फ्यूजन रचा गया है। सभी गाने लोकप्रिय हो चुके हैं लेकिन ‘डिस्को दिवाने‘ गीत में काजोल की दमदार मौजूदगी सुखद लगती है। कॉलेज डीन के किरदार में ऋषी कपूर प्रभावित करते हैं। अपने डीन की गंभीर बीमारी की खबर सुनकर कॉलेज के कुछ छात्र पूरे दस साल बाद इकट्ठे होते हैं। कहानी वर्तमान से फ्लैश बैक के बीच आवाजाही करती रहती है। इस प्रक्रिया के दौरान ही घटती हैं कुछ खट्टी मीठी चटपटी और कड़वी कहानियां। इमोशंस को रचने की कला में माहिर है करण। इस फिल्म में भी वह संवेदना का मायालोक खड़ा कर पाये हैं। जमाना हर तरफ कम्पटीशन का है लेकिन यह कम्पटीशन बहुत जानलेवा है दोस्तों। इस कम्पटीशन के खतरनाक रास्तों से बचकर निकलने में ही समझदारी है। बहुत ही प्यारी फिल्म। 

निर्देशक: करण जौहर
कलाकार: सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, आलिया भट्ट, ऋषी कपूर, राम कपूर, काजोल
संगीत: विशाल-शेखर

No comments:

Post a Comment