Saturday, April 28, 2012

तेज


फिल्म समीक्षा

सपनों के शोक गीत सी ‘तेज’

धीरेन्द्र अस्थाना

प्रियदर्शन की नयी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘तेज’ एक ऐसी सुपर फास्ट ट्रेन की तरह है, जिस पर सपनों के शोक गीत लदे हैं। बड़े बजट की मल्टीस्टारर फिल्म होने के बावजूद प्रियदर्शन ने इसे कहीं-कहीं इमोशनल टच देने की अपनी पुरानी अदा का भी निर्वाह किया है। मल्लिका शेरावत का आइटम नंबर ‘लैला’ वह जादू नहीं जगाता जो इस दौर के कुछ चर्चित आइटम नंबर जगाते आये हैं। इस गाने को हटा कर फिल्म की लंबाई कुछ कम की जा सकती थी। हालांकि फिल्म की पटकथा बेहद कसी हुई और निर्देशन बहुत चुस्त व चौकस है। फिल्म शुरू होने के साथ ही दर्शकों को अपनी पकड़ में ले लेती है। फिर अंत तक उत्सुकता और गति बनी रहती है। फिल्म के सारे ही कलाकार मंजे हुए हैं और लगभग सभी ने अपने-अपने किरदारों को जीवंतता और विश्वसनीयता देने की सफल कोशिश की है। कंगना रानावत हालांकि फिल्म की मुख्य हीरोइन हैं, मगर अपने एक्शन चरित्र को बेहद खूबसूरत और रोमांचक ढंग से निभाने के कारण समीरा रेड्डी दर्शकों को ज्यादा प्रभावित करती हैं। स्पीडी बाइक चलाने का समीरा का खतरनाक अंदाज रोमांच को एक नयी ऊंचाई प्रदान करता है। जायेद खान, अनिल कपूर, अजय देवगन और बोमन ईरानी ने अपने-अपने हिस्से के तनाव को सघनता से रचा है। बिना लीगल वर्क परमिट और वीजा न होने की स्थिति में लंदन में जीवन कितना डरावना हो जाता है। इस छोटे से कथ्य पर प्रियदर्शन ने एक बड़ा सा लार्जर दैन लाइफ ड्रामा खड़ा कर दिया है। अपने साथ हुई नाइंसाफी से नाराज अजय देवगन कैसे एक ट्रेन में बम रख कर लंदन की सरकार से एक बड़ी धनराशि की मांग करता है। इस प्रक्रिया में ही फिल्म की पूरी कहानी और एक्शन साथ-साथ घटित होते हैं। सपनों के देश लंदन में कैसे एक परदेसी के सपनों को पलीता लगता है। इसे व्यक्त करने वाले कुछ मार्मिक संवाद निर्देशक ने अजय देवगन से भी बुलवाये हैं और उनकी पत्नी बनी कंगना रानावत से भी। साउथ के बड़े एक्टर मोहन लाल को छोटा सा चरित्र दिया गया है जो अखरता है। एक बड़े एक्टर को इस तरह ‘वेस्ट’ नहीं करना चाहिए। शुद्ध टाइम पास फिल्म है जो उम्दा ढंग से बनायी गयी है। एक बार देखी जा सकती है। गीत- संगीत प्रभावशाली है।

निर्देशक: प्रियदर्शन
कलाकार: अनिल कपूर, अजय देवगन, जायेद खान, बोमन ईरानी, मोहन लाल, कंगना रानावत, समीरा रेड्डी
संगीत: साजिद-वाजिद

No comments:

Post a Comment