Wednesday, March 21, 2012

जोड़ी ब्रेकर्स

फिल्म समीक्षा
प्यार में पड़ गये ‘जोड़ी ब्रेकर्स‘
धीरेन्द्र अस्थाना

पिछले कुछ समय से जैसी फिल्में आ रही हैं कि नायक-नायिका को एक-दूसरे से अलग होने के बाद पता चलता है कि उन्हें तो प्यार हो गया है। यह भी वैसी ही फिल्म है लेकिन इसमें तो दर्शकों को भी पता चल जाता है कि जोडी तोड़ने का धंधा करने वाले माधवन और बिपाशा बसु को एक-दूसरे से प्यार होने ही वाला है। इन दो अच्छे कलाकारों लेकिन बेमेल जोड़ी को लेकर ‘जोड़ी ब्रेकर्स’ बनाने वाले निर्देशक अश्विनी चौधरी की कहानी पर पकड़ फिल्म शुरू होते ही छूट गयी। इंटरवल तक तो समझ ही नहीं आता कि यह रोमांटिक फिल्म है या कॉमेडी या फिर रोमांटिक कॉमेडी। डाइवोर्स लेने के बाद माधवन को आइडिया आता है कि क्यों न एक-दूसरे से बोर हो चुके पति-पत्नी को तलाक दिलाने का ही धंधा शुरू कर दिया जाए। इस पेशे में उसके साथ एक संयोग के चलते बिपाशा बसु भी पार्टनर बन जाती हैं। दोनों ‘जोड़ी ब्रेकर्स’ का धंधा चल निकलता है लेकिन न तो इन दोनों कलाकारों से और न ही इनके धंधे से दर्शक खुद को ‘को-रिलेट’ कर पाते हैं। आश्चर्य है कि दोनों बेहतरीन कलाकार हैं, इसके बावजूद इनके काम से ऐसा लग रहा था, जैसे यह दोनों पर्दे पर अभिनय की औपचारिकता पूरी करने आए हों। माधवन अपने मोटापे के कारण आज के नहीं, संजीव कुमार या शम्मी कपूर के समय के हीरो जैसे लगने लगे हैं। एक नये सौदे के तहत दोनों ग्रीस जाते हैं और मिलिंद सोमण तथा उनकी पत्नी के बीच भारी गलतफहमी क्रिएट करवा के लौट आते हैं। ग्रीस के ट्रिप में माधवन को एहसास होता है कि उसे बिप्स से लव हो गया है लेकिन वह इस तथ्य से मुंह चुरा लेता है। गुस्सैल बिप्स उसके जीवन से निकल जाती है। इस बीच मिलिंद सोमण अपनी पत्नी को छोड़ देता है। दोनों को फिर से मिलाने के लिए माधवन एक बार फिर बिप्स के साथ व्यावसायिक जोड़ी बनाता है क्योंकि उसे एक डाक्टरी रिपोर्ट से पता चलता है कि मिलिंद की पत्नी तो गर्भवती है। अपने अपराध बोध के कारण इस बार वह जोड़ी तोड़ने के नहीं, जोड़ी बनाने के धंधे में उतरता है। इसी प्रक्रिया के चलते बिप्स के साथ एक बार फिर उसकी इमोशनल जोड़ी बन जाती है। पिक्चर को उसका सुखांत मिल जाता है। फिल्म के दो-तीन गाने और बिपाशा का डांस जरूर बेहतर है।

निर्देशक:अश्विनी चौधरी
कलाकार: माधवन, बिपाशा बसु, ओमी वैद्य, मिलिंद सोमण, दीपानिता शर्मा, हेलन
संगीत: सलीम-सुलेमान

No comments:

Post a Comment