Saturday, January 9, 2010

प्यार इंपासिबल

फिल्म समीक्षा

संभव हो सकता है ‘प्यार इंपासिबल‘

धीरेन्द्र अस्थाना

यह तो नये साल का सबसे बड़ा कमाल हो गया! फिल्म विश्लेषकों, निर्माताओं और पत्रकारों ने जिसे आज तक गंभीरता से बतौर एक्टर स्वीकार नहीं किया, उसने मर्मस्पर्शी, जीवंत और सहज अभिनय की एक चमकती और नयी लकीर ही खींच दी। इससे पहले ‘सोलो एक्टिंग‘ का मौका ही कहां मिला कि उदय चोपड़ा अपनी अभिनय प्रतिभा साबित कर सकते। इसीलिए ‘प्यार इंपासिबल‘ खुद बना कर उन्हें जमाने को दिखाना पड़ा कि वह कितने काबिल एक्टर और कितने संवेदनशील संवाद लेखक हैं। दुनिया के सबसे पुराने विषय प्यार की एक नयी पटकथा है ‘प्यार इंपासिबल‘ जो मुहब्बत का एक खामोश ख्वाब चुपचाप बुनती है। कंप्यूटर, डेमो,सॉफ्टवेयर, पासवर्ड, प्रोग्रामर प्यार की इस दुनिया को आधुनिक तकनीक का बैकड्राॅप और आयाम देते हैं। यह फिल्म एक अत्यंत महत्वपूर्ण संदेश देती है - सवाल यह नहीं है कि आप कितने चालाक या ताकतवर हैं, सवाल यह है कि आप को अपने ऊपर कितना विश्वास है? है भी या नहीं? महान रूसी लेखक गोर्की ने कहा था - यह विश्वास करो कि तुम दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हो। इतना बड़ा आत्मविश्वास तो नहीं लेकिन ‘प्यार इंपासिबल‘ युवा पीढ़ी को यह विश्वास दिलाने में जरूर कामयाब हुई है कि किसी का प्यार पाने के लिए खूबसूरत, बलशाली और धनवान होना ही इकलौती शर्त नहीं है। आप साधारण होकर भी एक असाधारण प्यार पा सकते हैं। इसी कहानी को निर्देशक जुगल हंसराज रोचक और दिलचस्प अंदाज में पेश करते हैं। इंटरवल के बाद तो फिल्म की पटकथा इतनी कस गयी है कि दर्शक जुंबिश लिये बगैर फिल्म देखता है। प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह बहु आयामी अभिनेत्री हैं और चरित्र में प्राण फूंकने की ताकत रखती हैं। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भले ही किसी और को नंबर वन ठहराये लेकिन अभिनय के लिहाज से फिलहाल प्रियंका चोपड़ा पहले पायदान पर हैं। जब जब बाॅलीवुड की बीस प्रेम फिल्मों की लिस्ट बनेगी तब तब ‘प्यार इंपासिबल‘ को उसमें शामिल करना जरूरी होगा। यह फिल्म मोहब्बत की बारीकियों को गंभीरता के स्तर पर स्पर्श करती है इसलिए ‘बाजार‘ में कितना टिकेगी नहीं कह सकते लेकिन भावनाओं के ‘संसार‘ में फिल्म चमकती रहेगी। पूरी फिल्म मूलतः उदय चोपड़ा-प्रियंका चोपड़ा की ही है, डीनो मोरिया के कारण कहानी को गति और मोड़ मिलते हैं। गीत-संगीत कर्ण प्रिय है।

निर्माता: उदय चोपड़ा
निर्देशक: जुगल हंसराज
कलाकार: उदय चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा, डीनो मोरिया, अनुपम खेर।
संगीत: सलीम-सुलेमान

1 comment:

  1. LAGTA HAI DEKHNI PADHEGI YE FILM ........ HAM TO LIST SE KAAT CHUKE THE ISE ...

    ReplyDelete