Monday, January 27, 2014

जय हो

फिल्म समीक्षा

सलमान का नया करिश्मा जय हो

धीरेन्द्र अस्थाना

यह जानते हुए भी कि पर्दे पर सचमुच का जीवन नहीं बल्कि एक काल्पनिक फिल्म चल रही है, दर्शक सलमान खान के एंट्री लेते ही चीखने चिल्लाने और सीटियां बजाने लगते हैं। फिल्मों में सलमान की एंट्री होती भी बड़े नाटकीय तरीके से है। जैसा कि होता है सलमान की नयी फिल्म भी एक करिश्मा है। दर्शकों का क्रेज देख लगता है कि अभी कुछ वर्षों तक सलमान का जादू छाया रहेगा। वांटेडऔर दबंगकी ही श्रृंखला में जय होभी एक कड़ी है लेकिन कुछ अलग अंदाज, नये तेवर और संदेशपरक फंडे के साथ। इस बार सलमान आम आदमी की खातिर गुंडों की तोड़ा ताड़ी कर रहे हैं। ऐसे गुंडे जिन्हें राजनैतिक संरक्षण मिला हुआ है। फिल्म में उनका नारा है -आम आदमी सोता हुआ शेर है। उंगली मत करो वरना सब चीर फाड़ देगा।उनका संदेश है - थैंक्यू मत बोलो। किन्हीं तीन लोगों की मदद करो। उन तीन लोगों से बोलो कि वे अगले तीन तीन लोगों की मदद करें। इससे जो चेन बनेगी वो करोड़ों लोगों की होगी। संदेशपरक होने के बावजूद फिल्म पूरी तरह कमर्शियल मसालों से भरी हुई है मगर इन मसालों से एसीडिटी नहीं होती। राहत मिलती है कि एक पूरी तरह मनोरंजक और इमोशनल फिल्म देखने को मिली। फिल्म की एक उल्लेखनीय बात यह है कि इसमें सलमान बहुत सारे गुम हो चुके कलाकारों को लाए हैं। यह एक तरह से उन गुम कलाकारों के करिअर का चमकदार अवतार है। सलमान की फिल्म आम तौर पर केवल सलमान की फिल्म होती है लेकिन जय होमें बहुत सारे लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। फिल्म में नादिरा बब्बर, तब्बू, मुकुल देव, डैनी, रेशम टिपणिस, अश्मित पटेल, यश टोंक, सना खान, मोहनीश बहल, आदित्य पंचोली, शरद कपूर, नौहीद आदि को काम करता देख सलमान की उदारता और साथी भाव पर दुलार उमड़ता है। लेकिन भरपूर मौका मिलने के बावजूद सलमान के अपोजिट अभिनेत्री डेजी शाह ने खुद को प्रमाणित नहीं किया। दरअसल सलमान के अपोजिट कोई आक्रामक तेवरों वाली हीरोईन ही जंचती है। जैसे कैटरीना कैफ, करीना कपूर और सोनाक्षी सिन्हा आदि। सुनील शेट्टी आर्मी ऑफीसर के किरदार में अपनी छाप छोड़ते हैं तो ऑटो वाले के रूप में महेश मांजरेकर और क्रूर गृहमंत्री के किरदार में डैनी डेनजोंग्पा याद रह जाते हैं। फिल्म के तीन गाने सुपरहिट रहेंगे। इतनी मारधाड़ वाली फिल्म में गुजराती तड़के वाली कॉमेडी रिलीफलेकर आती है। सोहेल खान ने एक पल के लिए भी निर्देशन पर अपनी पकड़ ढीली नहीं पड़ने दी है। वर्ष की पहली सुंदर, सार्थक और मनोरंजक फिल्म। अवश्य देखें। 

निर्देशक: सोहेल खान
कलाकार: सलमान खान, तब्बू, डैनी, जेनेलिया डीसूजा, डेजी शाह, सुनील शेट्टी आदि। 

संगीत: साजिद-वाजिद

No comments:

Post a Comment