Saturday, July 7, 2012

बोल बच्चन


फिल्म समीक्षा

रोहित की चाट मसाला ‘बोल बच्चन‘

धीरेन्द्र अस्थाना

रोहित शेट्टी मनोरंजन के नये और युवा बादशाह हैं। वह अपनी फिल्मों पर निर्माताओं का भरपूर पैसा लगवाते हैं। लेकिन दोनों हाथों से बटोरकर तिगुना-चौगुना पैसा वापस भी करते हैं। विधु विनोद चोपड़ा अच्छा सिनेमा बनाते हैं। उनकी फिल्में भी दर्शक टूटकर देखते हैं। इसके बावजूद उन्हें लगता है कि सिर्फ रबिश फिल्में ही सौ करोड़ कमाती हैं। रोहित शेट्टी को ऐसे बयानों से फर्क नहीं पड़ता। वह सौ करोड़ कमाने के लिए ही फिल्में बनाते हैं और निर्माताओं के चहेते दर्शक बने हुए हैं। एक बार फिर वे दर्शकों के स्वाद को चटपटा टच देने के लिए ‘बोल बच्चन‘ के रूप में अपनी बारह मसालों की चाट को लेकर हाजिर हुए हैं। रोहित का हिट फॉर्मूला है कॉमेडी के ताने-बाने में थोड़ा सा इमोशन और थोड़ा सा एक्शन डालकर एक तेज रफ्तार लार्जर दैन लाइफ ड्रामा तैयार करो। जैसे भी हो दर्शक को मजा मिलना ही चाहिए। उनका यह फंडा चलता है। दर्शक खुश होने के लिए हंसने के लिए रोमांचित होने के लिए रोहित की बनायी चाट खुशी-खुशी खाने सिनेमा हाल के भीतर आता है। रोहित को दर्शकों का टोटा नहीं पड़ता और फिल्म की टीम के घर पैसा बरसता है। ‘बोल बच्चन‘ की कहानी में कोई ताजगी नहीं है। पूरी फिल्म का सेंट्रल थीम एक चिरपरिचित पुराना मुहावरा है। एक झूठ को छिपाने के लिए सौ झूठ बोलने पड़ते हैं। इस मुहावरे की जमीन पर पूरी फिल्म की इमारत खड़ी की गयी है। एक छोटे बच्चे की जान बचाने के लिए अभिषेक बच्चन एक विवादित मंदिर का ताला तोड़कर उसमें बने तालाब में डूबते बच्चे को बचाता है। फिर धर्मांध लोगों से अभिषेक को बचाने के लिए असरानी का बेटा अभिषेक का नाम अभिषेक बच्चन बता देता है। जबकि अभिषेक के किरदार का नाम अब्बास अली होता है। अजय देवगन गांव के निरंकुश तानाशाह जैसा है जो स्वभाव से क्रूर दिखता है लेकिन नेक दिल वाला सच्चा इंसान है। वह झूठ और धोखे से नफरत करता है। नाम वाले झूठ को छिपाने के लिए कई और झूठ बोले जाते हैं जिनको घटित करने के लिए कई कमाल धमाल कॉमिक सिचुएशन्स खड़ी की जाती हैं। अजय देवगन तो कॉमेडी, एक्शन और इमोशन सबके राजा हैं लेकिन इस फिल्म में अभिषेक ने भी गजब कॉमेडी और अजब एक्शन किया है। फिल्म की दोनों हीरोइनों असिन और प्राची देसाई को जितना भी मौका मिला, उन्होंने खुद को प्रमाणित किया। फिल्म के गाने पहले से ही हिट हैं। बिग बी से एक गाना करवा कर फिल्म की स्टार वेल्यू बढ़ायी गयी है। देखें और मजा करें। 

निर्माता: अजय देवगन
निर्देशक: रोहित शेट्टी
कलाकर: अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, असिन, प्राची देसाई, असरानी, अर्चना पूरन सिंह
संगीत: हिमेश रेशमिया, अजय-अतुल गोगावले

No comments:

Post a Comment