Saturday, July 14, 2012

कॉकटेल


फिल्म समीक्षा

संवेदना और मस्ती की ‘कॉकटेल‘

धीरेन्द्र अस्थाना


सैफ अली खान को मान लेना चाहिए कि प्यार और संवेदना में डूबी फिल्में उनके व्यक्तित्व के ज्यादा करीब लगती हैं। यह रिश्तों और रोमांस का ‘कॉकटेल‘ उनके लिए लकी भी साबित होता है। फिल्म की कहानी इम्तियाज अली ने लिखी है। इसलिए अनुमान तो था कि कहानी में प्यार का थीसिस और एंटी थीसिस जरूर होगा इसलिए इंटरवल तक जबर्दस्त मस्ती में डूबी फिल्म के बारे में इंटरवल के बाद पता चल जाता है कि अब यह एक गंभीर किस्म का ‘यू टर्न‘ लेने वाली है। संक्षेप में कहानी कुछ यूं है- सैफ एक दिलफेंक युवक है जो प्यार वगैरह में यकीन नहीं करता। उसके लिए लड़कियां बदलना चादर बदलने जैसा है। दीपिका एक प्रैक्टिकल, कामयाब और प्रोफेशनल लड़की है। उसे मां-बाप के होते हुए भी उनका प्यार नहीं मिला। दोनों लंदन में रहते हैं और टकरा जाते हैं। सैफ दीपिका के घर रहने चला आता है। वहां डायना पेंटी है जो अपने पति की तलाश में लंदन आयी है मगर पति उसे ठुकरा चुका है। उसे दीपिका के घर में शरण मिलती है। तीनों जवान दिल दोस्तों के साथ मौज मजा करते हुए एक ही घर में एक साथ रहते हैं कि एक दिन घर में सैफ की मां आ जाती है। मां के संग-साथ से दीपिका को अहसास होता है कि भले ही उसके हिस्से में यह न आया हो लेकिन प्यार तो एक नायाब तोहफा है। वह सैफ से विवाह कर घर बसाना चाहती है, लेकिन तब तक तो लंपट किस्म के सैफ को डायना से प्यार हो चुका होता है। यह ‘थीम‘ इससे पहले कई फिल्मों में दिखायी जा चुकी है, लेकिन तो भी इसे बार-बार देखना अच्छा लगता है। कारण कि लफंगई कुछ ही देर के लिए भाती है। स्थायी तो मोहब्बत ही है। एक लंबे घटनाक्रम के बाद सैफ और डायना मिल जाते हैं और दीपिका हंसी-खुशी के साथ हार जाती है। इस फिल्म में दीपिका का काम इतना परिपक्व है कि वह एक सीनियर एक्ट्रेस होने का भ्रम देती नजर आती है। सैफ ने भी उम्दा काम किया है, लेकिन सबसे ज्यादा चकित करती है डायना पेंटी। यह उनकी पहली फिल्म है और इसी में वह अभिनय के काफी ऊंचे पायदान पर जाकर खड़ी हो गयी हैं। कहीं-कहीं वह तब्बू की झलक देती हैं। फिल्म के कई गाने पहले ही हिट हो चुके हैं। उन्हें फिल्माया भी अच्छे ढंग से गया है। रिश्तों, अभिनय, गीत, फिल्मांकन और मौज मस्ती का अच्छा कॉकटेल है यह फिल्म। देख लें। 

निर्देशक: होमी अदजानिया
कलाकार: सैफ अली खान, दीपिका पादुकोन, डायना पेंटी, डिंपल कपाड़िया, बोमन ईरानी, रणदीप हुडा
संगीत: प्रीतम चक्रवर्ती

No comments:

Post a Comment