Monday, January 2, 2012

2011 के मानचित्र पर सार्थक सिनेमा के दस्तखत

2011 के मानचित्र पर सार्थक सिनेमा के दस्तखत

धीरेन्द्र अस्थाना

सार्थक और बेहतरीन सिनेमा के संदर्भ में सन् 2011 का आरंभ ‘नो वन किल्ड जेसिका‘ से हुआ और अंत ‘द डर्टी पिक्चर‘ से। उल्लेखनीय है कि दोनों ही फिल्मों की हीरोइन विद्या बालन हैं। पिछले कुछ वर्षों से ऐसा देखने में आ रहा है कि प्रयोगधर्मी और मनोरंजनधर्मी दोनों तरह के फिल्मकार हर साल कुछ ऐसी फिल्में बना लेते हैं जो यह भरोसा दिलाती हैं कि सिनेमा की दुनिया में सब कुछ ही बाजार के हवाले नहीं हो गया है। व्यापार के स्तर पर अपनी प्रत्येक फिल्म को हिट कर देने वाले आमिर खान भी अपनी फिल्मों में कुछ न कुछ सार्थक कर ही जाते हैं जबकि वह खुद को शुद्ध रूप से एंटरटेनर मानते हैं।
सन् 2011 में सफल असफल लगभग 112 फिल्में रिलीज हुईं। इनमें से बाजार के स्तर पर ‘तनु वेड्स मनु‘, ‘रागिनी एमएमएस‘, ‘रेडी‘, ‘डबल धमाल‘, ‘मर्डर-2‘, ‘दिल्ली बेली‘, ‘नो वन किल्ड जेसिका‘, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा‘, ‘सिंघम‘, ‘आरक्षण‘, ‘बॉडीगार्ड‘, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन‘, ‘फोर्स‘, ‘रा डॉट वन‘, ‘रॉक स्टार‘, ‘देसी ब्वॉयज‘ और ‘द डर्टी पिक्चर‘ ने अच्छी कमाई की। शाहरुख अभिनीत ‘डॉन-2‘ भी वर्षांत की सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्म साबित हो सकती है। लेकिन सिनेमा जैसे भारी पैसे की व्यापारिक दुनिया में रहने के बावजूद कुछ लोग हैं जिन्हें मनुष्य का दुख-दर्द भी महसूस होता है और उसके संघर्ष की आंच से उनका संवेदनशील मन उद्वेलित होता रहता है। यही लोग सिनेमा का एक मानवीय और अर्थपूर्ण अस्तित्व गढ़ते रहते हैं और इन्हीं लोगों के कारण सिनेमा के मानचित्र पर प्रत्येक वर्ष कुछ बेहतरीन दस्तखत चमक जाते हैं। सन् 2011 में ज्यादा तो नहीं लेकिन आठ से दस फिल्में जरूर ऐसी बनी हैं जो सार्थक सिनेमा के चाहने वालों को यह आश्वासन देती हैं कि मनोरंजन के नाम पर सब कुछ फूहड़ कॉमेडी और तर्क रहित एक्शन में विलीन नहीं हो गया है।
7 जनवरी 2011 को रिलीज हुई राजकुमार गुप्ता की फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका‘ एक साफ-सुथरी, मर्मस्पर्शी और वैचारिक फिल्म थी। सत्ता के केंद्र दिल्ली में कैसे तंत्र और धन की सांठ-गांठ के सामने आम जीवन असहाय और निहत्था है, इसका ज्वलंत विमर्श इस फिल्म ने पर्दे पर साकार कर दिया था। दिल्ली के एक बहुचर्चित मर्डर केस पर आधारित इस फिल्म को बेहद सधे हाथों और संवेदनशील मन से बुना गया था। 21 जनवरी को किरण राव द्वारा निर्देशित पहली फिल्म रिलीज हुई ‘धोबी घाट‘। एक फोटो ग्राफर की आंख से देखी गयी इस फिल्म में आमिर खान और प्रतीक बब्बर ने कमाल का काम किया है। फिल्म के प्रदर्शन से पहले ही निर्देशिका किरण राव ने स्वीकार कर लिया था कि यह अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों की फिल्म है। अपनी पहली ही फिल्म को मुंबई का विमर्श बना कर किरण राव ने साहस का परिचय दिया। इसमें उन्होंने चार समानांतर कहानियों के जरिए मुंबई के जटिल यथार्थ को खोलने की कोशिश की। 4 फरवरी को सार्थक फिल्मों के निर्देशक सुधीर मिश्रा ‘ये साली जिंदगी‘ के साथ सामने आए। जिन फिल्मों को कंटेंट इज किंग कह कर परिभाषित किया जाता है वैसी फिल्म तो ये थी ही अभिनय के स्तर पर भी बेमिसाल रही। इसमें जीवंतता, सहजता और सशक्तता की एक नई ऊंचाई पर खड़े मिले इरफान खान। एक पंक्ति में कहना हो तो ये स्टाइल, कंटेंट और एक्टिंग की फिल्म रही जो जिंदगी के खट्टे-मीठे खुरदुरे अनुभवों का कोलाज बन गयी। 29 अप्रैल को रिलीज हुई एकता कपूर की फिल्म ‘शोर‘ में भी निर्देशक राज नीदिमोरू और कृष्णा डीके ने सपनों के शहर मुंबई में अपने-अपने दम पर अपने अपने तरीके से संघर्ष कर रहे कुछ युवाओं की जद्दोजहद को प्रस्तुत किया। इस फिल्म में भी तीन कहानियां समानांतर चलती हैं। बेरोजगारी, चोरी चकारी, क्रिकेट, लोकल की भीड़, मारामारी, प्यार, तीज त्योहार, झोपड़पट्टी, पांच सितारा पार्टियां, बीयर बार, पुलिस इन सबको साथ लेकर चलने वाली यह छोटी सी फिल्म बड़े पर्दे पर एक सशक्त कविता की तरह उभरती है। बतौर निर्देशक तो नहीं लेकिन बतौर निर्माता अनुराग कश्यप की फिल्म ‘शैतान‘ ने भी वर्ष 2011 में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज करायी। समय, समाज, कहानी, चरित्र एकदम यथार्थवादी लेकिन कहने का अंदाज फंतासी में लिपटा हुआ, बिल्कुल जादुई यथार्थवाद जैसा। मौजूदा उत्तर आधुनिक समय की जमीन पर खड़ी फिल्म ‘शैतान‘ उन युवाओं की नीच ट्रेजेडी का बखान करती है जिनकी दिशाएं खो गई हैं। ‘शैतान‘ सिनेमा में रचनात्मकता को संभव करती है। 15 जुलाई को रिलीज हुई जोया अख्तर की फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा‘ बेहद खूबसूरती और संवेदनशीलता के साथ यह सार्थक संदेश देने में कामयाब हुई कि जिंदगी अगर जंग है तो जंग कर, कि जिजीविषा ही जीवन का अंतिम सच होना चाहिए। फिल्म के तीनों नायकों रितिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल ने जिंदगी की आखिरी सांस तक संघर्ष करने वाले युवकों का सफल प्रतिनिधित्व किया। 12 अगस्त को रिलीज हुई प्रकाश झा की फिल्म ‘आरक्षण‘ जहां बॉक्स ऑफिस के मोर्चे पर कामयाब हुई वहीं उसने एक महत्वपूर्ण संदेश देने का काम भी किया। समय, समाज, राजनीति और आरक्षण जैसे मुद्दों पर गंभीर चर्चा करने वाली इस फिल्म ने मनोरंजन को भी साधे रखा। एक्टिंग के स्कूल कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने पूरी फिल्म को अपने जीवंत अभिनय से बांधे रखा। वहीं सैफ अली खान और दीपिका पादुकोन भी संवेदनशील और मर्मस्पर्शी अभिनय करने में कामयाब हुए। अभिनय की दुनिया के एक बड़े नाम पंकज कपूर के निर्देशन की पहली फिल्म ‘मौसम‘ 23 सितंबर को रिलीज हुई। दंगों के बैकड्रॉप पर पहले भी संवेदनशील प्रेम कहानियां रची गयी हैं। ‘मौसम‘ भी उसी कड़ी की एक नाजुक सी फिल्म थी जो इसलिए असफल हो गयी क्योंकि पंकज कपूर एक ही फिल्म में देश दुनिया में हुए कई सारे दंगों और आतंकवादी गतिविधियों को दिखाने का मोह नहीं समेट पाए। लेकिन अच्छी फिल्मों की सूची में ‘मौसम‘ का नाम शामिल रहना चाहिए जिसे शाहिद और सोनम कपूर के सुंदर अभिनय के लिए याद किया जाएगा। 11 नवंबर को निर्देशक इम्तियाज अली एक गायक के जीवन और संघर्ष पर बनी खुरदुरी तथा बेचैन कर देने वाली फिल्म ‘रॉकस्टार‘ लेकर आए। इस फिल्म में रणबीर कपूर ने साबित किया कि वह कपूर खानदान के एकदम काबिल वारिस हैं। फिल्म में रणबीर का बहुआयामी अभिनय दर्शकों को अचंभित कर गया। वहीं ए.आर. रहमान ने इसमें यादगार संगीत दिया। 2 दिसंबर को एकता कपूर ‘द डर्टी पिक्चर‘ लेकर आयीं जिसमें प्रतिभाशाली विद्या बालन ने साउथ की सनसनी सिल्क स्मिता का रंगारंग लेकिन पेचीदा किरदार बोल्ड और ब्यूटीफुल ढंग से निभा कर न सिर्फ हिंदी सिनेमा को समृद्ध किया बल्कि बॉक्स ऑफिस पर सिक्कों की बारिश भी करवायी। सिल्क स्मिता के बहाने यह फिल्म जगमग उजालों के पीछे थरथराते उदास और गर्दिश में डूबे चेहरों की मार्मिक दास्तान बन गयी। चमकदार सिनेमा के दारुण यथार्थ को इस फिल्म ने एक मर्मांतक चीख की तरह पेश किया। देखना है कि अगले वर्ष सार्थक फिल्मों की यह लकीर और कितनी बड़ी होगी।

No comments:

Post a Comment