Tuesday, May 19, 2009

फिल्म समीक्षा - 99

पड़ सकते हैं ‘99’ के फेर में

धीरेन्द्र अस्थाना

बहुत दिनों बाद मल्टीप्लेक्स थिएटरों में सिनेप्रेमियों का जमावड़ा दिखाई पड़ा। हालांकि फिल्म निर्माताओं व थिएटर मालिकों का विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। लगता है कि लड़ाई से छिटककर ‘निन्यानबे’ के निर्माताओं ने अपनी फिल्म रिलीज कर दी है। जो भी हो लेकिन इस हल्की-फुल्की मनोरंजक फिल्म को देखना दर्शकों ने पसंद किया। जो लोग सिनेमा को दो-ढाई घंटे का शुद्ध ‘टाइम पास’ मानते हैं और सिनेमा से किसी मकसद की उम्मीद नहीं रखते उन्हें यह फिल्म अच्छी लगेगी। बड़ी स्टार कास्ट और बड़ा बजट न होने के बावजूद फिल्म शुरू से अंत तक बांधे रखने में कामयाब हुई है। इन दिनों सिनेमा में दिल्ली का दोहन करने का प्रचलन बढ़ा है, लेकिन यह खुशदिल और खिलंदड़ी दिल्ली है जो दिल को भाती है। कुणाल खेमू, साइरस बरूचा और बोमन ईरानी को लेकर बनाई गई यह फिल्म छोटे अंतरालों के साथ कई उपकथाओं के माध्यम से कर्ज की कथा, लोन रिकवरी एजेंट, सफेदपोश अपराधियों, पढ़े-लिखे गुंडों, क्रिकेट का सट्टा, चोर बाजार, छोटी-मोटी महत्वाकांक्षाओं के बीच पनपते युवा प्रेम, संघर्ष से दरकते वैवाहिक संबंध वगैरह की बात करते हुए अंतत: एक सुखद मोड़ पर जाकर खत्म हो जाती है। दर्शक खुश-खुश बाहर आते हैं क्योंकि फिल्म का सुखांत बनावटी नहीं स्वाभाविक लगता है। फिल्म की सफलता का पूरा श्रेय इसकी पटकथा को ही जाता है जो बेहद कसी हुई है। कुणाल खेमू अलग-अलग फिल्मों में अलग-अलग किरदारों को पूरी जीवंतता के साथ निभा रहे हैं। वह यकीकन एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं लेकिन उनमें स्टार वाले गुण अभी आने बाकी हैं। कर्ज देकर वसूलने के लिए साथ में गुंडा रखने वाले के रूप में युवा अभिनेता अमित मिस्त्री ने बेहतर अभिनय किया है। फिल्म के दोनों स्त्री चरित्र-सोहा अली खान और सिमोन सिंह के पास करने को कुछ विशेष नहीं था तो भी एक आत्मनिर्भर और स्वप्नजीवी युवा लड़की को सोहा ने प्रभावी ढंग से जिया है। विनोद खन्ना व महेश मांजरेकर फिल्म की शोभा बढ़ाते हैं। संगीत अच्छा और कुछ हटकर है। अगर आने वाले दिनों में भी नई फिल्में नहीं आईं तो यह फिल्म चलती भी रह सकती है।
कलाकार : कुणाल खेमू, सोहा अली खान, बोमन ईरानी, सिमोन सिंह, विनोद खन्ना, अमित मिस्त्री संगीत : समीर टंडन

1 comment:

  1. अब तो डीवीडी मंगाकर या डाउनलोड कर देखनी ही पड़ेगी। बहुत दिन से हंसी नहीं आई।

    ReplyDelete