Monday, December 17, 2012

खिलाड़ी 786


फिल्म समीक्षा

खिचड़ी मसालेदार उर्फ ‘खिलाड़ी 786‘

धीरेन्द्र अस्थाना



पहले ही बता दें कि अक्षय कुमार की नयी फिल्म ‘खिलाड़ी 786‘ से कुछ बड़ी उम्मीदें न लगायें। यह उस जोनर की फिल्म है जो ‘लार्ज द दैन लाइफ‘ वाले सिद्धांत का सहारा लेकर केवल जनता का मनोरंजन करने के लिए बनायी जाती है। वह  यह फिल्म भी शुद्ध रूप से एक एंटर टेनर फिल्म है, जिसे एक्शन, इमोशन, कॉमेडी का तड़का लगाकर एक मसालेदार खिचड़ी की तरह बनाया गया है। फिल्म पूरी तरह दर्शकों को अपने साथ बांधे रखने में सफल हुई है। इसका प्रमाण यह है कि पूरी फिल्म में या तो दर्शक जब तक हंसते नजर आते हैं या फिर सांस रोककर अक्षय कुमार की हैरतअंगेज मारधाड़ का मजा लेते हैं। कुछ पुरानी फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी बचपन में बिछड़े दो भाइयों को मिला देने का फामरूला फिल्म के क्लाइमेक्स में डाला गया है। अक्षय कुमार एक फौलादी किस्म का जांबाज लड़ाका है जो पुलिस की वर्दी पहनकर तस्करी करने वालों के ट्रक जब्त करता है और पुलिस को सौंप देता है। बदले में उसे मोटा इनाम मिलता है। उसकी जिंदगी में एक दुख है कि अनेक प्रयासों के बाद भी उसका विवाह नहीं हो पा रहा है। इस कथा के सामने मिथुन चक्रवर्ती की दुनिया रची गयी है। मिथुन एक डॉन है, जिसका एक ही सपना है कि उसकी बहन असिन की शादी किसी इज्जतदार, शरीफ बहन लड़के के साथ हो जाए। असिन एक दबंग और जिद्दी लड़की है जो एक गुंडे से प्यार करती है। असिन और अक्षय की शादी कराने का काम संयोग से हिमेश रेशमिया की झोली में आ गिरता है। हिमेश को उसके पिता ने घर से निकाल दिया है क्योंकि पिता जो भी शादी कराते हैं, उसमें हिमेश कोई बाधा खड़ी कर देता है। घर से निकले हिमेश की एक मात्र इच्छा एक अदद शादी कराने की है। यह तीसरी कथा है। चौथी और मूल कथा इन तीनों कथाओं के मिल जाने से बनती है यानी ‘खिलाड़ी 786‘ नाम की फिल्म। भले ही रोमांटिक रोल वाले हिमेश को दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया लेकिन इस फिल्म में थोड़ी बहुत कॉमेडी करके उन्होंने अभिनय में अपनी जगह बनाने की सफल कोशिश की है। फिल्म की कहानी भी उन्हीं की है और संगीत भी। और ‘बावरिया‘ वाला गाना अपने अलग अंदाज के चलते पहले ही ‘टॉप टेन‘ गीतों में अपनी जगह बना चुका है। असिन के पास ज्यादा करने को कुछ था नहीं तो भी एक बिगडै़ल और गुस्सैल चरित्र को उन्होंने बखूबी किया है। फिल्म के अंत में काफी मारधाड़ के बाद अक्षय-असिन की शादी हो जाती है और सबके सपने पूरे हो जाते हैं। मनोरंजन फिल्म है। बोर हो रहे हैं तो फिल्म देख जाएं। 

निर्देशक: आशीष आर. मोहन
कलाकार: अक्षय कुमार, असिन, हिमेश रेशमिया, मिथुन चक्रवर्ती, राज बब्बर, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा
संगीत: हिमेश रेशमिया

No comments:

Post a Comment