फिल्म समीक्षा
यश चोपड़ा का आखिरी रोमांस: जब तक है जान
धीरेन्द्र अस्थाना
शाहरुख खान को लेकर यश चोपड़ा सन् 2004 में बेहद संवेदनशील और मर्मस्पर्शी फिल्म ‘वीर जारा‘ लेकर आए थे। फिर लंबे समय तक वह मौन रहे। आठ वर्ष बाद 2012 में वह शाहरुख खान को ही लेकर फिल्म ‘जब तक है जान‘ लेकर आए। अपने अस्सीवें जन्मदिन 27 सितंबर 2012 को हुए एक समारोह में यश जी ने घोषणा की थी कि यह उनके निर्देशन की अंतिम फिल्म है। तब किसे पता था कि इस घोषणा के कुछ ही दिनों बाद यानी 21 अक्टूबर 2012 को यश जी इस दुनिया से विदा ले लेंगे। दुखद बात यह है कि अपनी अंतिम फिल्म को यश जी रिलीज होते हुए नहीं देख पाए। बहरहाल ‘जब तक है जान‘ यश जी का अपने अंदाज में रचा गया आखिरी रोमांस है जो दर्शकों को शाहरुख खान की इमोशनल और अनुष्का शर्मा की खिलंदड़ी अभिव्यक्ति के लिए याद रहेगा। यश जी रोमांस के बादशाह कहे जाते थे। वह अपनी हर फिल्म में प्रेम में का कोई नया ही अंदाज लेकर आते थे। लेकिन इस फिल्म में वह कोई नयी कहानी नहीं कह पाए। हालांकि फिल्म टुकड़ों में बहुत अच्छी है और दिल को छू लेने में कामयाब है। लेकिन कुल मिलाकर फिल्म बोझिल और लंबी हो गयी है। उस पर शाहरुख खान का दो-दो बार हुआ एक्सीडेंट तथा याददाश्त का आना-जाना पुराने फार्मूलों की याद दिलाता है। कैटरीना कैफ ने शाहरुख खान के साथ जो डांस किया है वह लाजवाब है और उसी के लिए कैटरीना को याद भी रखा जाएगा। अभिनय के मामले में इस बार वह पिछड़ गई हैं। अनुष्का का दिलकश और खिलंदड़ा अभिनय फिल्म की यू एस पी है। वह फिल्म के प्रेम त्रिकोण का तीसरा कोण बनकर उभरती हैं और दर्शकों की सहानुभूति बटोर ले जाती हैं। फिल्म के एक दृश्य में वह हंसी और भावुकता के मिले-जुले अंदाज में शाहरुख खान से कहती हैं, ‘मेरी जेनरेशन में तो मुझे तुम्हारे जैसा लवर कोई मिलेगा नहीं और मैं पड़ गई हूं तुम्हारे प्यार में। तुम हो कि मुझसे प्यार करोगे नहीं। क्योंकि तुम तो मीरा (कैटरीना) के इंतजार में रुके हुए हो। तो अपनी तो लग गई बॉस।‘ यह छोटा सा दृश्य और इसकी भावाभिव्यक्ति इतनी भावप्रवण थी कि दर्शक अपनी आंख पोछ रहे थे। इंडियन आर्मी के बम निरोधक दस्ते के मुखिया के रफ-टफ किरदार में शाहरुख ने ज्यादा प्रभावित किया बजाय कैटरीना के प्रेमी के किरदार के। कैटरीना एक एनआरआई लड़की हैं। शाहरुख फिल्म के पहले हाफ में लंदन में कायदे का रोजगार ढूंढ़ रहे युवक और अंतिम हाफ में आर्मी ऑफिसर। अनुष्का हैं डिस्कवरी चैनल के लिए रोमांचक फिल्में बनाने वाली जांबाज और बिंदास निर्देशिका। जो शाहरुख पर फिल्म बनाने के दौरान उनसे टकराती है और उनके प्यार में पड़ जाती है। यश जी की इस आखिरी प्रेम कहानी को देख लेना चाहिए।
निर्देशक: यश चोपड़ा
कलाकार: शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, ऋषि कपूर, नीतू सिंह, अनुपम खेर।
गीत: गुलजार
संगीत: ए आर रहमान
No comments:
Post a Comment