Tuesday, November 18, 2014

हैप्पी न्यू ईयर


फिल्म समीक्षा

हिट है हैप्पी न्यू ईयर

धीरेन्द्र अस्थाना

आम तौर पर आमिर खान, शाहरूख खान और सलमान खान की फिल्में हिट होती ही हैं। वजह यह है कि ये तीनों अपनी फिल्मों में रोमांस, एक्शन, डांस, कॉमेडी और इमोशन का एक संतुलित मिश्रण तैयार करते हैं। ये तीनों इस बात का भी खयाल रखते हैं कि उनकी फिल्म के जरिए कोई ना कोई संदेश भी जारी हो। शाहरूख खान की हैप्पी न्यू ईयर में भी इन सभी तत्वों का समावेश है। यह कोई मीनिंग फुल या कमाल की फिल्म नहीं है। न ही इसकी कहानी में कोई नयापन है। लेकिन पूरे परिवार को ध्यान में रख कर बनायी गयी यह फिल्म पूरी तरह मनोरंजक और खुशनुमा अनुभव देती है। कोई सोच भी नहीं सकता कि जिंदगी के छह लूजर्स वर्ल्ड ड़ांस चैंपियनशिप में भाग लेने के बहाने दुनिया की सबसे बडी चोरी करने के लिए निकलते हैं। इस फिल्म का एक लोकप्रिय संवाद है जो शायद दुनिया के हर आदमी के जीवन पर फिट बैठता है- किस्मत बड़ी कुत्ती चीज है। वह कभी भी पलट जाती है। जिंदगी में दो ही तरह के लोग होते हैं- लूजर्स और विनर्स। लेकिन जिंदगी हर लूजर को कभी न कभी एक मौका जरूर देती है कि वह विनर बन जाए। यह फिल्म भी छह लूजर्स की कहानी को सधे हुए और दिलचस्प अंदाज में पेश करती है। इन छह में से पांच मंजे हुए तथा अनुभवी एक्टर हैं। छटा एक नया लेकिन प्रतिभाशाली कलाकार है। ये छह लूजर्स हैं- शाहरूख खान, दीपिका पादुकोन, बोमन इरानी, सोनू सूद, अभिषेक बच्चन और विवान शाह। वर्ल्ड डांस चैंपियनशिप में भाग लेने के नाम पर शाहरूख खान इन्हें एक डायमंड डकैती के लिए एकजुट करता है। आधी फिल्म इस डकैती और डांस कंपटीशन की रिहर्सल में निकल जाती है। इंटरवल के बाद शुरू होती है वास्तविक फिल्म और उसका मकसद। छह के छह कलाकारों ने एकदम शानदार काम किया है। उन्होंने दर्शकों को रोमांचित भी किया, हंसाया भी और रूलाया भी। फिल्म का गीत संगीत तो पहले से ही हिट है। कई संवाद भी यादगान बन गये हैं। मसलन इजी नहीं है। मोनिका डांस इजी नहीं है। डांस एक पूजा है। डांस एक आर्ट है आर्ट। इस संवाद को दीपिका ने जिस स्टाइल में बोला है उससे इसकी लाइफ बढ़ गयी है। फिल्म में देश प्रेम का भी जज्बा है जिसका शाहरूख खास खयाल रखते हैं। रियलीटी शो के बैकड्राप पर आधारित चोरी की यह कहानी दरअसल एक रिवेंज स्टोरी है जिसे कथानक और हालात ने पॉजिटिव स्टेटमेंट में बदल दिया है। इस चोरी के जरिए शाहरूख खान अपने बाप अनुपम खेर की बर्बादी और मौत  का बदला जैकी श्राफ  की तबाही से लेता है जो अनुपम खेर की दौलत के दम पर दुबई में मौज काट रहा है। मनोरंजन का अच्छा पैकेज है हैप्पी न्यू ईयर।
निर्देशक : फराह खान
कलाकारः, शाहरूख खान, दीपिका पादुकोन, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, सोनू सूद, विवान शाह, जैकी श्रॉफ
संगीत : विशाल-शेखर


No comments:

Post a Comment