फिल्म समीक्षा
एक्शन और रोमांस की बैंग बैंग
धीरेन्द्र अस्थाना
इस फिल्म को रितिक रोशन के हैरतअंगेज एक्शन सीन, खतरनाक फाईट और दिलकश डांस के लिए भी देखा जा सकता है तथा कैटरीना कैफ की कयामत ढाती खुबसूरती के लिए भी। एक्शनसीन एकदम हॉलीवुड के अंदाज और तकनीक के साथ अंजाम दिये गये हैं। फिल्म की कहानी में कोई नयापन नहीं है, न ही कोई संदेश। लेकिन एक एक्शन पैक्ड सुंदर अनुभव से गुजरने के लिए फिल्म को देखना बनता है। पता नहीं क्यों निर्देशकों को यह बात समझ में नहीं आती कि लार्जर देन लाईफ का मतलब तथ्यों से छेड़छाड़ करना या उन्हें एकदम नकार देना नहीं होता। अब देहरादून जैसे घाटी के शहर की राजपुर रोड जैसी राजसी और व्यस्त सड़क को बर्फ से ढकी हुयी और सुनसान क्यों दिखा दिया? क्या पिक्चर को देहरादून वाले नहीं देखेंगे? बहरहाल, एक इंटरनेशनल और खतरनाक डॉन डैनी लंदन की जेल में बंद है। एक भारतीय सैन्य अधिकारी जिमी शेरगिल उससे मिलने जेल पहुंचता है और उसे बताता है कि दिल्ली की तिहाड़ जेल पहुंचने का इंतजार करो क्यों कि जल्दी ही एक ऐसी संधि होने जा रही है जिसके तहत किसी भी देश के अपराधी को उसके मूल देश को तत्काल सौंप दिया जाएगा। लेकिन बातचीत के दौरान ही डैनी के लोग जेल पर हमला करते हैं और डैनी को छुड़ा ले जाते हैं। जाते जाते डैनी जिमी को गोली मार कर आग में जिंदा जला देता है। फिल्म के अंत में पता चलता है कि रितिक रोश नही जिमी का बड़ा भाई था जो डैनी का साम्राज्य ध्वस्त करता है और डैनी को आग में जला कर मार डालता है। असल में लंदन की जेल से आजाद होने के बाद डैनी अपने दांये हाथ जावेद जाफरी के जरिए दुनिया के बेशकीमती हीरे कोहेनूर की चोरी करने वाले व्यक्ति को भारी इनाम का लालच एक विज्ञापन के जरिए दिलवाता है। यह हीरा रितिक रोशन चुरा लेता है। इसी हीरे को रितिक से वसूल करने के लिए पूरी फिल्म खड़ी की गयी है। हवा, जमीन तथा पानी में खतरनाक स्टंट सीन करवाए गये हैं। कई एक्शन सीन में कैटरीना ने भी अच्छा काम कर अपना होना साबित किया है। फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि दर्शकों को आरंभ में ही इस बात का एहसास हो जाता है कि रितिक जैसा फिल्म का सुपर हिरो एक डॉन के लिए हीरा चुराने का काम क्यों करेगा? और जब इस रहस्य पर से पर्दा उठता है कि हीरा तो चोरी हुआ ही नहीं। वह तो लंदन पुलिस का एक प्लान था जिसमें भारतीय सेना का बड़ा अधिकारी रितिक रोशन खुफिया तौर पर शामिल था। यह सब तो डॉन को समाप्त करने की रणनीति थी। डैनी का आतंक राज समाप्त होता है। कैटरीना बेहोश रितिक के उसके घर राजपुर रोड देहरादून ले जाती है जहां रितिक अपने मां बाप से मिलता है। मां बाप को यह गम है कि उनके दोनों बेटे जिमी और रितिक एक मिशन में मारे जा चुके हैं। घर में खुशियां लौटती हैं। यही है इस फिल्म का बैंग बैंग।
निर्देशक : सि़द्धार्थ आनंदकलाकारः, रितिक रोशन, कैटरीना कैफ, डैनी।
संगीत : विशाल- शेखर
No comments:
Post a Comment