Wednesday, August 27, 2014

किक

फिल्म समीक्षा

इस किक में जान है

धीरेन्द्र अस्थाना

मुख्यधारा सिनेमा के प्रमुख निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने किक से बतौर निर्देशक दस्तक दी है। अपनी पहली ही निर्देशित फिल्म से उन्होंने साबित किया है कि वह एक सफल मसाला फिल्म बना सकते हैं। यह सलमान टाईप की ही एक एंटरटेनर फिल्म है। इसमें दर्शकों को लुभानेवाले चारों तत्व हैं। एक्शन, कॉमेडी ,इमोशन, डांस तथा म्यूजिक। दर्शकों को बहुत दूर जाने की जरूरत नहीं है।  इस फिल्म में उन्हें हिट फिल्म धूम और उसके सीक्वेल के काफी सारे तत्व मिल जाएंगे। तो भी यह एक मनोरंजक और दिलचस्प फिल्म है जो अंत तक बांधे रखती है। दर्शकों को यह फिल्म इसमें काम कर रहे एक्टरों की अजब गजब एक्टिंग के लिए देखनी चाहिए। सब तो मंजे हुए कलाकार हैं। सलमान खान, मिथुन, नवाजुद्दीन, रणदीप, नरगिस, जैकलीन, सौरभ शुक्ला, संजय शर्मा। सलमान की पसंद को सही साबित करने के लिए जैकलीन ने अपनी जान लगा दी है। उसने बेहतर और भावात्मक अभिनय किया है तथा डांस में भी अपने जलवे दिखाए हैं। नरगिस का आइटम डांस भी लुभाता है। सच यह है कि इन दिनों अभिनेत्रियां केवल शो पीस नहीं हैं। उन्हें भी दमतोड़ मेहनत करनी पड़ती है और अभिनय के स्तर पर भी खुद को साबित करना पड़ता है। नवाजुद्दीन बहुत बढ़िया जा रहे हैं। उनके भीतर बेहतर एक्टर होने की असीम संभावनाएं भरी पड़ी हैं। इस फिल्म में अपने अभिनय से उन्होंने एक मौलिक छाप छोड़ी है और एक अपना ठप्पा लगाया है कि जो काम नवाजुद्दीन कर सकता है वह दुसरा कोई नहीं। उन्होंने खलनायकी को एक नया चेहरा दिया है। उनके संघर्ष के दिनों में कौन जानता था कि एक बड़ा एक्टर सतह से उपर उठने को है। रणदीप हुडा भी बेहतर रोल निभा गये हैं और मिथुन तो मिथुन हैं ही। अब बचे सलमान खान तो यह पूरी फिल्म उन्हीं की है और उन्हीं की वजह से है। गरीब बच्चों के महंगे इलाज के कारण वह देवीलाल से डेविल बनते हैं और करोड़पतियों का अवैध पैसा डंके की चोट पर लूटते हैं। उनके इस मिशन में उन्हें अपने पिता का सपोर्ट मिला हुआ है। पिता हैं मिथुन चक्रवर्ती । फिल्म में किक का अर्थ फुटबॉल वाली किक नहीं उछाल या प्रेरणा से है। यानी ऐसा कोई झन्नाटेदार काम जिससे कुछ बड़ा करने का मूड बने। यह बड़ा काम है लफंगई का पैसा लूटकर असहाय बच्चों के इलाज पर खर्च  करना। इस उपकथा से इस फिल्म को एक सोशल कॉज भी मिल गया है। गीत संगीत तो अच्छा है ही। हिमेश रेशमिया एक्टर भले ही अच्छे न हों पर संगीतकार तो वह बेहतरीन वाले ही हैं। फिल्म का हैंगओवर वाला गाना पहले ही हिट हो चुका है। यह फिल्म बॉलीवुड को गुलजार कर सकती है।


निर्देशक : साजिद नाडियाडवाला
कलाकारः सलमान खान,जैकलीन फर्नांडिस, रणदीप हुडा, नवाजुद्दीन सिद्दीकि, मिथुन चक्रवर्ती।
संगीत : हिमेश रेशमिया





No comments:

Post a Comment