Monday, May 6, 2013

शूटआउट एट वडाला


फिल्म समीक्षा 
शूटआउट एट वडाला: मन्या सुर्वे की कहानी रह जाएगी

धीरेन्द्र अस्थाना

जब-जब मुंबई के अंडर्वल्ड की चर्चा होती है, तब तब अक्सर जिन गैंगस्टर का नाम आता है उनमें प्रमुख होते हैं- हाजी मस्तान, करीम लाला, दाउद इब्राहिम या फिर राजनेता बन चुके अरुण गवली। छोटा राजन, छोटा शकील या इकबाल मिर्ची इन्हीं के विस्तार हैं। गैंगवार पर बनने वाली फिल्मों में भी मुख्यतः यही लोग पर्दे पर स्पेस शेयर करते हैं। लेकिन एकता कपूर के कैंप से निकली एक और गैंगस्टर फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला‘ एक ऐसे डॉन मन्या सुर्वे के समय पर फोकस करती है, जो दाउद से थोड़ा सीनियर था, लेकिन जिसने दाऊद के साम्राज्य में सफलता पूर्वक सेंध लगा ली थी। अब चूंकि मन्या सुर्वे के आतंक, दहशत और समय पर भी बड़े पर्दे में एक खंड रच दिया गया है। इसलिए हम कह सकते हैं कि दाउद के समकालीन एक और अल्पचर्चित दहशतगर्द मन्या सुर्वे की कहानी भी इतिहास में बची रह जायेगी। अस्सी के दशक का शुरुआती समय था जब मुंबई के गैंगस्टर इलाकों डोंगरी, पायधुनी, मोहम्मद अली रोड में दाउद इब्राहिम और उसके बड़े भाई का आतंक पांव पसार रहा था। उनके साम्राज्य से दूर अपनी पढ़ाई में मशगूल मन्या सुर्वे एक अच्छा जीवन गुजारने की अभिलाषा में चुपचाप दिन बिता रहा था। लेकिन उसके भाई ने जो कत्ल किया था उसमें मन्या को भी बेवजह फंसा कर उसे जेल की सलाखों के पीछे धकेल दिया गया। जेल में एक नये डॉन मन्या सुर्वे का जन्म हुआ, जिसने मुंबई के बेताज बादशाह बनने का ख्वाब पाला और उसे अंजाम दिया। फिर यह अंजाम किस तरह की चालों, हरकतों और षडयंत्रों के जरिए मन्या सुर्वे के एनकाउंटर तक पहुंचा इसी कहानी को निर्देशक संजय गुप्ता ने अपनी फिल्म में कुशलता, सघनता और रोचकता के साथ बुना है। मन्या सुर्वे के चरित्र को जीवंत किया है जॉन एब्राहम ने। उसकी प्रेमिका विद्या का रोल किया है कंगना राणावत ने। दाउद और उसके बड़े भाई बने हैं क्रमशः सोनू सूद और मनोज बाजपेयी। मन्या का एनकाउंटर करने वाले तत्कालीन पुलिस अधिकारी इसाक भगवान का किरदार निभाया है अनिल कपूर ने। इतने सारे मंजे हुए कलाकारों ने फिल्म को नयी ऊंचाई पर पहुंचा दिया है तो भी प्रियंका चोपड़ा, सनी लियोन और सोफी चौधरी के कातिलाना आइटम नंबरों को रखकर ग्लैमर के अतिरिक्त पंख दिए गये हैं। फिल्म फुल टाइम पास और पैसा वसूल है। पहले दिन लगभग हर इलाके में थियेटर हाउस फुल रहे।

निर्देशक: संजय गुप्ता
कलाकार:  जॉन एब्राहम, कंगना राणावत, मनोज बाजपेयी, सोनू सूद, तुषार कपूर एवं आइटम गर्ल्स प्रियंका, सनी, सूफी।
संगीत: अनु मलिक

No comments:

Post a Comment