Saturday, December 22, 2012

दबंग-2


फिल्म समीक्षा

गदर मचाने आयी ‘दबंग-2‘

धीरेन्द्र अस्थाना

अगर पर्दे पर सलमान खान के एंट्री लेते ही मुंबई जैसे महानगर के दर्शक भी सीटियां बजाने लगते हैं तो अनुमान लगाया जा सकता है कि देश के बाकी शहरों में क्या होता होगा। सलमान खान की लोकप्रियता का आलम गजब का है। उनकी एंग्रीमैन की छवि गदर मचा देती है। ‘दबंग‘ की तरह ‘दबंग-2‘ भी हिट है। फर्क इतना है कि ‘दबंग‘ के निर्देशक अभिनव कश्यप थे जिन्होंने मसालों को कहानी पर हावी नहीं होने दिया था। ‘दबंग-2‘ के निर्देशक सलमान के अपने भाई अरबाज खान हैं जिन्होंने मसाले कुछ ज्यादा मिला दिए हैं जिस कारण फिल्म की कहानी थोड़ा दब गयी है। लेकिन तो भी ‘दबंग-2‘ हुड़ हुड़ दबंग है जिसे देखने का अपना मजा है। दर्शकों ने बहुत डूबकर फिल्म को देखा भी और एंजॉय भी किया। पिछली बार खलनायक सोनू सूद थे, इस बार प्रकाश राज हैं, दक्षिण के स्टार खलनायक, जो बहुत तेजी से हिंदी सिनेमा में भी अपनी मजबूत जगह बना रहे हैं। पिछली बार की प्रेमिका सोनाक्षी सिन्हा इस बार सलमान की पत्नी के रोल में हैं। चुलबुल पांडे इस बार भी अपने पुराने अंदाज में हैं बल्कि कह सकते हैं कि पहले से ज्यादा आक्रामक तेवर में। प्रकाश राज के गुंडे भाई की भूमिका में प्रतिभाशाली युवा एक्टर दीपक डोबरियाल हैं जिन्हें कुछ ज्यादा ही खतरनाक डायलॉग बोलता देख सलमान का सहयोगी एक सिपाही बोलता है- पर्सनालिटी को देखते हुए यह कुछ ज्यादा नहीं बोल रहा है। ऐसा बुलाकर दीपक की कद-काठी को जस्टीफाई किया गया है लेकिन खुद दीपक को तय करना है कि अगर उन्हें आगे चल कर ऐसे ही रोल करने हैं तो अपना जिस्म ज्यादा बलशाली और चेहरा रौद्र करना होगा। इस बार मलाईका अरोड़ा खान के अलावा करीना कपूर का आइटम डांस ‘फेवीकोल‘ भी रखा गया है जिसमें करीना ने बोल्डनेस की एक नयी ऊंचाई दिखा दी है। दर्शक इस आइटम नंबर पर सीटियां बजा रहे थे। ज्यादा तो नहीं मगर थोड़ी बहुत कॉमेडी भी जगह-जगह रखी गयी है जो गुदगुदाती है। फिल्म के क्लाईमेक्स में जब सलमान खान एक-एक कर प्रकाश राज के गुंडों का सफाया करते हैं तो दर्शक इन स्टंट दृश्यों को सांस रोक कर देखते हैं। ‘फेवीकोल‘ की तरह ‘पांडे जी सीटी बजाएं‘ गाना भी पहले ही लोकप्रिय हो चुका है। बढ़िया टाइमपास फिल्म है। 

निर्देशक: अरबाज खान
कलाकार: सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान, प्रकाश राज, विनोद खन्ना, दीपक  डोबरियाल, करीना और मलाईका।
संगीत: साजिद-वाजिद

No comments:

Post a Comment