फिल्म समीक्षा
एलियन की प्रेम कहानी: पी के
धीरेन्द्र अस्थाना
जब यह खबर बाहर आयी कि इस बार आमिर की फिल्म में कोई संदेश नहीं है। कि वह शुद्ध कॉमेडी फिल्म है जो दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर देगी। फिल्म के ट्रेलर से भी कोई अंदाजा नहीं लगा पा रहा था और आमिर खान के इंटरव्यूज से भी इस बात का खुलासा नहीं हो रहा था कि आखिर पीके नाम की इस फिल्म की कहानी क्या है। जो भी हो दिल यह मानने को तैयार नहीं था कि आमिर खान जैसा मिस्टर परफैक्शनिस्ट सिर्फ कॉमेडी करके दर्शकों का दिल बहलाएगा। इस काम के लिए तो बॉलीवुड में एक्टरों की कतारें लगी हुयी हैं। तो क्या आमिर भी उसी कतार में? लेकिन फिल्म ने आंखों में पड़े सारे धुंधलके साफ कर दिये। फिल्म में न सिर्फ संदेश है बल्कि बड़ा करारा संदेश है। ऐसा संदेश कि जिसके लिए लोहे का कलेजा चाहिए। धर्म चाहे जो भी हो यह फिल्म हर धर्म के भगवान के मैनेजरों के खिलाफ युद्ध का ऐलान करती है। धर्म के ठकेदारों से टकराते टकराते यह फिल्म एक एलियन की खामोश प्रेम कहानी में ढल जाती है। इस एलियन और उसकी मासूमियत के माध्यम से निर्देशक राजकुमार हिरानी ने समाज के कई ज्वलंत मुद्दों को बेधक सवालों से बेपर्दा किया है। यह एलियन है आमिर खान जो अपने ग्रह से पृथ्वी पर आया है यह जानने के लिए कि क्या उनके ग्रह जैसा जीवन किसी और ग्रह पर भी है। उसके गले में एक लॉकेट है जो दरअसल उसका रिमोट कंट्रोल है। इसके जरिए वह अपने यान को बुलाकर वापस अपने ग्रह लौट सकता है। उसके ग्रह पर लोग नंगे रहते हैं इसलिए वह भी पृथ्वी पर नंगा ही उतरता है। लेकिन राजस्थान के जिस गांव में वह उतरता है वहां एक चोर उसका रिमोट छीन कर भाग जाता है। अब पृथ्वी की भाषा बोली आचरण व्यवहार और पोशाकों से कतई अनजान एक एलियन कैसे सर्वाइव करे। कुल मिला कर फिल्म का यही संघर्ष है और इस संघर्ष की प्रक्रिया में एलियन टकराता है खुदा के विभिन्न सौदागरों से। इसी दौरान उसकी मुलाकात टीवी रिपोर्टर अनुष्का शर्मा से होती है जो सरफराज नामक प्रेमी से धोखा खाए बैठी है। एलियन अनुष्का की तरफ आकर्षित होने लगता है और अंततः उसे प्यार कर बैठता है। चोर ने एलियन का रिमोट कंट्रोल देश के एक बहुत बड़े स्वामीजी को चालीस हजार में बेच दिया था। अनुष्का एलियन और स्वामीजी के बीच में एक टीवी शो करवा कर वह रिमोट वापस पाने का चक्कर चलाती है। ताकि एलियन फिर से अपने घर अपने ग्रह लौट सके। जब एलियन अपने ग्रह लौट रहा होता है तब उजागर होती है एलियन यानी पीके की खामोश प्रेम कहानीे। लेकिन तब तक तो दोनों के जीवन में बहुत कुछ बुनियादी रूप से बदल चुका होता है। जिसे अनहुआ नहीं किया जा सकता। फिल्म शब्द और उसके अर्थ का एक नया पाठ भी आपके सामने रखती है जिससे गुजरते समय आप आवाक रह जाएंगें।सुंदर, मार्मिक, बेहतरीन और अर्थपूर्ण फिल्म है जिसमें मनोरंजन का भी भरपूर ध्यान रखा गया है। अनुष्का और आमिर दोनों ही अब तक के नये लुक में हैं। एक करिश्माई फिल्म जिसका जादू सिर पर देर तक चढ़ा रहता है। अवश्य देखें।
निर्देशक: राज कुमार हिरानी
कलाकारः आमिर खान, अनुष्का शर्मा, बोमन ईरानी, सुशांत सिेह राजपूत, संजय दत्त, सौरभ शुक्ला
संगीत: शांतनु मौइ़त्रा
No comments:
Post a Comment